Jaunpur news चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
Jaunpur news जौनपुर। जिले की बदलापुर पुलिस ने गुरुवार को चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है । पूछताछ में चोरी की कई और भी घटना का खुलासा हुआ है।
एसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत बदलापुर थाने के शेषनाथ सिंह, हेड कांस्टेबल आशु सिंह व अशोक यादव के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि
पट्टीदयाल गांव स्थित हाईवे के पास चोरी की बाइक के साथ दो लोग खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर तत्काल पहुंचते ही दो लोगों को पकड़ लिया।
इनकी पहचान अमन सिंह पुत्र मंगला प्रसाद सिंह निवासी ग्राम फत्तूपुर व आवेश अहमद पुत्र इश्तियाक अहमद निवासी पुरानी बाजार थाना बादलपुर के रूप में हुई।
पुलिस दोनों अभियुक्तों को पकड़कर थाने ले आई । इस दौरान उनसे कड़ाई से पूछताछ हुई तो दोनों अभियुक्तों ने कबूल किया कि यूपी 72 एवी 6647 नम्बर की
हीरो स्प्लेंडर की यह बाइक चोरी की है । इसे वह कुछ दिन पहले चोरी किए थे । आज बाइक को लेकर एक कबाड़ी को बेचने के लिए जा रहे थे।
पुलिस ने दोनों बाइक चोर अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेज दिया।