October 14, 2025

Jaunpur news फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

ग्रामीणों ने जान पर खेल कर बचाई गई छह कर्मियों की जान

पुलिस से पहले पहुंच गए सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण

जौनपुर।
Jaunpur news लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर स्थित मकरा गांव में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लगने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। खबर मिलते हैं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । ग्रामीण खुद अपने संसाधन से रस्सी के सहारे सभी लोगों की जान बचाने में जुट गए।
फैक्ट्री के सबसे ऊपर रिहायशी इलाके में रह रहे लोगों की जान फंसी देख ग्रामीणों ने खुद अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें रस्सी फेंका और बड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा । इनमें एक कर्मचारी खुद टिन सेड पर कूद गया इससे उसे काफी चोट लग गया।
काफी बाद में जलालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
उधर फायरब्रिगेड की जौनपुर और वाराणसी से पूरी टीम को मौके पर बुलाया गया है । खबर लिखे जाने तक टीम बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने में जुट गई है।
कई जेसीबी मशीन को बुलाकर जले हुए सामानों को हटाने का काम जारी है।
इस भयानक आग से फैक्ट्री मालिक को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार के पास मकरा गांव में स्थित पशुपति प्लाईवुड फैक्ट्री है। गुरुवार दोपहर में इस फैक्ट्री में आग लगने से जबरदस्त धुआं निकलने लगा।
अचानक हुए इस घटनाक्रम को देख आसपास के गांव से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण आग बुझाने के लिए बाल्टी व अन्य संसाधन लेकर मौके पर पहुंच गए।
जब तक कम्पनी के कर्मचारी कुछ कर पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुका था। आवासीय भवन में फंसे कर्मचारियों को खुद ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर छत पर रस्सी फेंक कर ऊसी के सहारे
नीचे सुरक्षित उतारा।
कुछ  छत से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए ।
कूदने में एक मजदूर के सिर में चोट आयी है। करोड़ों रुपए का सामान फैक्ट्री सब कुछ जलकर राख हो गया।
इस संबंध में कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि आग लगने के कारण के बारे में कुछ समझ में नहीं आ रहा है ।
ग्रामीणों ने कहा पुलिस को सूचना देने के बाद भी वह काफी देर को पहुंची।
लेकिन आग से कंपनी का करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

बॉक्स
जनता के सहयोग से रस्सी के सहारे छह लोगों की बचाई गई जान
जौनपुर। इस मामले में सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर तत्काल पहुंच गई।
फैक्ट्री के आवासीय भवन में फंसे छह लोगों को स्थानीय जनता के सहयोग से रस्सी के सहारे सकुशल नीचे उतारा गया। आग को बुझाने के लिए जौनपुर और वाराणसी की फायरब्रिगेड की टीम की मदद ली गई।

About Author