रामपुर पुलिस ने जुआ खेल रहे चार अभियुक्तों को ताश के पत्ते व 2800 की नकदी सहित किया गिरफ्तार-
जौनपुर
थाना रामपुर पुलिस ने जुआ खेल रहे चार अभियुक्तों को ताश के पत्ते व 2800 की नकदी सहित किया गिरफ्तार-
श्री अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यक्तियो व संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान जरिये मुखविर द्वारा सूचना मिली की कुछ लोग कस्बा रामपुर सब्जी मण्डी के पीछे खाली स्थान पर जुआ खेल रहे थे इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम द्वारा चारो तरफ से घेरा बन्दी करके एक वारगी दबिश देकर जुआ खेल रहे चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। उनके पास से ताश के 52 पत्ते तथा 1850 रुपये तथा जामा तलाशी से चारो अभियुक्तो के पास से 950 रुपये कुल 2800 रुपये बरामद हुए है । अभियुक्तों को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0-15/22 धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.शमशेर पुत्र हैदर अली निवासी रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
2.विरेन्द्र कुमार पुत्र शंकर गौतम निवासी कस्बा रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
3.फैयाज पुत्र जुनैद अली निवासी ग्राम धनुहाँ थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
4.असगर अली पुत्र मोबीन निवासी ग्राम धनुहाँ थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1.ताश के 52 पत्ते ।
2.1850 रु0 फड़ पर तथा 950 रुपये जामा तलाशी में कुल 2800 रुपए।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री ओमनारायण सिंह थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
2.उ0नि0 सुदर्शन पाठक थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
3.हे0का0 अखिलेश यादव निवासी थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
4.हे0का0 रामजी राम निवासी थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
5.का0 अमृत कुमार चौधुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
6.का0 राहुल गुप्ता थाना रामपुर जनपद जौनपुर।