January 25, 2026

मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों ने की सुहेलदेव एक्सप्रेस के ठहराव की मांग – जज सिंह अन्ना

Share

मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों ने की सुहेलदेव एक्सप्रेस के ठहराव की मांग – जज सिंह अन्ना पहुंचे मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन रेल यात्रियों का दिया साथ । मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे का जंघई जं. से जफराबाद जं.के बीच में स्थित है मड़ियाहूं पर गोदान एक्सप्रेस रूकती है इस स्टेशन की आय बहुत अधिक है गोदान एक्सप्रेस आजमगढ़ के बाद दूसरी मडियाहू में टिकट बिक्री लगभग ₹1लाख प्रतिदिन है । सुहेलदेव एक्सप्रेस के ठहराव का भी मानक मडियाहू रेलवे स्टेशन पूरा करने को तैयार हैं मड़ियाहूं में टिकट बिक्री बहुत तीव्र गति से दिल्ली के लिए होगा जहां पर 40 किलोमीटर की रेंज के यात्री दिल्ली जाने के लिए ठहराव की मांग कर रहे हैं रेल यात्रियों का कहना है कि जंघई जंक्शन और जफराबाद जंक्शन के बीच में पहले जो समय सुहेलदेव एक्सप्रेस का दिया गया था अब विद्युतीकरण और रेल पटरी बदलने से ट्रेन फास्ट हो गई है और पहले की समय में और अब के समय में ट्रेन पहुंचने के समय की काफी बचत हो रही है क्योंकि ट्रैक फास्ट हो गई है उसी बचत वाले समय में मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाए । रेल यात्रियों ने रेल मंत्री चेयरमैन भारतीय रेलवे जीएम डीआरएम स्टेशन मास्टर से अनुनय विनय किया कि मडियाहू रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस के ठहराव दिया जाए अन्यथा चुनाव बाद एक हजार लोग रेल पटरी पर लेट कर रेल रोको आंदोलन करेंगे आशा है रेल मंत्री जी मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन का विशेष ध्यान देंगे ।

About Author