October 14, 2025

Jaunpur news दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल

Share

थाना परिसर में हुई दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल

रिपोर्टर दीपक शुक्ला

Jaunpur news बरसठी (जौनपुर ): आगामी त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने मॉक ड्रिल आयोजित की। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव की निगरानी में हुई।इस ड्रिल में सभी पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। इसमें दंगा नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपात स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार को थाना परिसर में दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी राजेश यादव के निर्देशन में हुई मॉक ड्रिल में सभी पुलिस कर्मी शामिल हुए। थाना परिसर में हुई मॉक ड्रिल में थाना प्रभारी राजेश यादव ने आपात स्थिति, बलवा से निपटने के बारे में जरूरी दिशा-निर्देश दिया। पुलिस टीम को दंगा निरोधक-बलवा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया। पुलिसकर्मियों को विभिन्न शस्त्रों और दंगा नियंत्रण उपकरणों (टियर गैस गन, अश्रु गैस के गोले आदि) के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस बल को दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके सिखाये गये। साथ ही अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के विभिन्न तरीके बताए गए। मॉक ड्रिल में थाना के सभी पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया।

About Author