January 24, 2026

Jaunpur news प्रधान रीना राय ने दिल्ली में बताए अपनी ग्राम पंचायत के विकास कार्य

Share

कुंडी ग्राम प्रधान रीना राय ने दिल्ली में बताए अपनी ग्राम पंचायत के विकास कार्य

Jaunpur news मुफ्तीगंज ब्लॉक के कुंडी ग्राम पंचायत की प्रधान, रीना राय ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में देशभर से महिला ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें जौनपुर जिले से तीन महिला प्रधानों का चयन हुआ। कार्यक्रम में रीना राय ने अपने गांव में किए गए विभिन्न विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और महिला प्रधानों के योगदान को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया।

4 और 5 मार्च को आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला ग्राम प्रधानों की नेतृत्व क्षमता को पहचानना और ग्रामीण भारत में महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में रीना राय ने बताया कि महिला ग्राम प्रधान किस तरह से अपने गांवों में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं और उनका नेतृत्व ग्रामीण विकास में अहम भूमिका निभा सकता है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, देबाश्री मुखर्जी, जो जल संसाधन विभाग की सचिव हैं, ने नारी के योगदान पर बल देते हुए कहा कि महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा सकती हैं और उन्हें इस दिशा में लगातार प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने महिला प्रधानों से गांवों के विकास में अधिक सक्रिय भागीदारी की उम्मीद जताई और यह भी कहा कि अब वक्त है जब प्रधानपति के सहारे काम करने की आदत को छोड़कर महिलाएं खुद आगे आएं और अपने गांवों की बेहतरी के लिए काम करें।

रीना राय ने बताया कि उनका परिवार 1980 से ही ग्राम पंचायत के विकास में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। उनके ससुर, दीनानाथ राय 1980-85 और 1990-95 में ग्राम प्रधान रहे थे, जबकि उनकी सास, इशरावती राय भी 2005-2010 तक ग्राम प्रधान रह चुकी हैं। इस लंबे अनुभव ने उन्हें ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई प्रेरणा दी है, और अब वे भी अपनी भूमिका में निखार लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।

इस कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि ग्रामीण विकास में महिला नेतृत्व को और भी मजबूत किया जाए और हर महिला प्रधान को अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने के लिए प्रेरित किया जाए।

About Author