October 15, 2025

Jaunpur news स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क करता है निवास

Share

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क करता है निवास
Jaunpur news जफराबाद।विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ब्लाक के नरईबीर बाबा धनेजा के खेल मैदान में आयोजित खेल महाकुम्भ में बाली वाल, खो- खो, कबड्डी आदि प्रतियोगिता करायी गयी। खण्ड विकास अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि खेल कुद से बच्चों का शारीरिक विकास होता है और एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। ऐसे में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन होना आवश्यक है। प्रतियोगिता में 100 मीटर की बालक दौड़ में लाडनपुर के विजय चौहान, बालिका वर्ग से सेहमल पुर की नन्दनी, तथा 200 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग से लाडनपुर के विजय चौहान व सेहमलपुर की अंशिका यादव प्रथम रहीं। लम्बी कूद में बालक वर्ग से जमैथा से मोहम्मद समीर बालिका वर्ग से सेहमलपुर की अंशिका यादव प्रथम रही। खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग से लाडनपुर की टीम तथा बालिका वर्ग से नाथूपुर की टीम विजयी रही। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग से परियावां की टीम तथा बालिका वर्ग से भी परियावां की टीम विजयी रही। गोला फेंक में बालक वर्ग से नाथूपुर के शिवम यादव तथा बालिका वर्ग से नाथूपुर की कोमल यादव विजयी रही। बालीवाल प्रतियोगिता में जो कि बालक वर्ग में खेला गया जिसमें सुंगुलपुर की टीम विजयी रही।

About Author