Jaunpur news संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे में आग लगने के कारण महिला झुलसी

संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे में आग लगने के कारण महिला झुलसी
Jaunpur news जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गजना में संदिग्ध परिस्थितियों में मडहे में लगी हुई आग से विकलांग महिला झुलस गई है। यह घटना गुरुवार दिन के लगभग 11:30 बजे की है शाहजहा बेगम उम्र लगभग 40 वर्ष पत्नी मोबीन अहमद गोल लगभग 15 दिन पूर्व अपनी पथरी का ऑपरेशन कराएं जाने के कारण इस मडहे में लेट कर आराम कर रही थी। अचानक आग लग जाने के कारण वह उसमें से बचकर निकल नहीं पाई और बुरी तरह से झुलस गई। किसी तरह से स्थानीय ग्रामीणों ने आग को बुझाने के बाद महिला को बाहर निकाला लेकिन तब तक वह काफी जल गई थी। परिजनों द्वारा उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है चिकित्सकों के अनुसार महिला 90% जली हुई है। जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही इस महिला के परिजनों ने बताया कि वह गूंगी बहरी भी है। आग किस तरह से लगी हुई है इस बात की जानकारी परिजनों को नहीं हो सकी है। परिजन भी आशंका जाता रहे हैं कि किसी शरारती तत्वों द्वारा आग लगाई गई है। आग लगने के कारण उसमें रखा काफी सामान भी जलकर राख हो चुका है।