जेसीआई शाहगंज सिटी का 42 वां शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, आशीष जायसवाल को मिली संस्था की कमान, हिमांशु संभालेंगे सचिव की जिम्मेदारी
शाहगंज कस्बे की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी का 42 वां शपथ ग्रहण समारोह शनिवार रात संपन्न हुआ । वर्ष 2021 के अध्यक्ष अविनाश जायसवाल ने नवनियुक्त अध्यक्ष आशीष जायसवाल को शपथ दिलाकर संस्था की कमान सौंपी । कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी और संस्था से जुड़े नए सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई ।
नगर के आजमगढ़ रोड स्थित एक मैरेज लॉन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत जेसी आस्था और लक्ष्य के पाठ से हुई । इससे पहले घासमंडी चौक से कार्यक्रम स्थल के लिए बारात निकाली गई । बीते साल के सचिव वीरेंद्र जायसवाल ने वर्ष भर आयोजित कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया । निवर्तमान अध्यक्ष अविनाश जायसवाल ने अपना प्रतिवेदन सुनाया और बीते वर्ष प्रभावी रहे सदस्यों, सहयोग करने वाले नागरिकों और दानदाताओं को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया । इसके बाद अविनाश जायसवाल ने नए अध्यक्ष आशीष जायसवाल को और उन्होंने अपनी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई । संस्था से जुड़े नए सदस्यों सुमंग साहू, कार्तिक अग्रहरि और ऋषि जायसवाल को विशिष्ट अतिथि मंडल उपाध्यक्ष गौरव सेठ ने शपथ दिलाई । मुख्य अतिथि हिमांशु अग्रवाल ने संस्था के लंबे इतिहास को गौरवशाली बताया और आगामी दौर में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया । ख्याति, रक्षा और आदित्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । संचालन रविकांत जायसवाल और रविंद्र दुबे ने किया । धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक राम अवतार अग्रहरि ने किया ।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉ राजकुमार मिश्रा, दिनेश चंद्र गांधी, रमेश गुप्ता, लालचंद यादव, संजय गुप्ता, मनोज पांडेय, दिवाकर मिश्रा, दीपक जायसवाल, अभिषेक अग्रहरि, उमाशंकर गुप्ता, चंदन सेठ, कैलाश नाथ जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, उज्ज्वल सेठ, अमृता जायसवाल, दीपा सेठ, संजू जायसवाल, विश्वानी जायसवाल, विकास अग्रहरि, धीरज जायसवाल, आनंद वर्मा, मिथिलेश नाग, अनूप गुप्ता, अश्वनी अग्रहरि, सर्वेश अग्रहरि, अमन अग्रहरि, अश्वनी यादव, मोहित साहू, दीपक साहू, सतीश चौरसिया, अनूप सेठ, रंजीत साहू, रामजी अग्रहरि, हर्षित बरनवाल, रोमिल अग्रहरि, पुष्कर जायसवाल, आदित्य और आर्यन आदि सदस्य मौजूद थे ।