Jaunpur news स्टेनो राकेश सिंह का किया गया गैरजनपद

।।फोट
Jaunpur news स्टेनो राकेश सिंह का किया गया गैरजनपद के लिए रवाना
News desk
Jaunpur news पुलिस विभाग में लंबे समय से जमे अधिकारियों की अधिवक्ता की शिकायत के बाद, एडिशनल एसपी गाजीपुर की जांच शुरू होने के बाद स्टेनो राकेश सिंह को गैरजनपद मिर्ज़ापुर के लिए आनन फानन में रवाना कर दिया गया कर दिया गया है। जिसकी फ़ोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गाजीपुर के एसपीआरे अतुल सोनकर द्वारा की गई इस जांच में एसआई लिपिक अरुण कुमार पांडेय और स्टेनो राकेश सिंह पर ट्रांसफर-पोस्टिंग में मनमानी और मंदिर निर्माण के नाम पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे थे। इसके बाद, उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की। इस ट्रांसफर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एडिशनल एसपी शिकायतकर्ता अनिल गांगुली का बयान लेने के बाद जौनपुर भी गए जहां पर उन्होंने राकेश सिंह और लिपिक अरुण से संबंधित शिकायत की जांच की, जांच की आंच देखते ही जौनपुर पुलिस ने स्टोनों राकेश सिंह को ग़ैर जनपद के लिए रवाना कर दिया। मामले में अधिवक्ता अनिल सोनकर का कहना है कि इस तरह से रवाना कर देने से भ्रष्टाचार की जांच पूरी नहीं होती है उनके खिलाफ गंभीर जांच की जरूरत है। जांचा सही तरीके से नहीं होगी तो इस मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत की जाएगी।