Jaunpur news रंगरेलियां मनाते युवक-युवती पकड़े गए, परिजनों ने की धुनाई

Share

news desk

केराकत के एक गांव में रंगरेलियां मनाते युवक-युवती पकड़े गए, परिजनों ने की धुनाई

Jaunpur news केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात युवक-युवती को आपत्तिजनक स्थिति में परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद गांव में हंगामा मच गया और गुस्साए परिजनों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी।

सूत्रों के अनुसार, काफी समय से गांव में युवक-युवती के बीच संबंधों को लेकर चर्चा हो रही थी। मंगलवार रात परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने अचानक छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर ही दोनों की पिटाई कर दी।

बाद में कुछ ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि युवती के परिवार वालों ने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में पूछे जाने पर कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया मामला संज्ञान में है जाँच चल रही है।

About Author