Jaunpur news भ्रष्टाचार को लेकर नौ सूत्रीय मांग डीएम पत्र सौंपा

Share

डीएम को कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर नौ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा–

Jaunpur news जौनपुर- मुंगराबादशाहपुर में स्थित हिन्दू इण्टर कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर  बुधवार को किसान दिवस के अवसर पर  भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव  के नेतृत्व में नौ सूत्रीय मांग पत्र कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में जिलाधिकारी डाँ दिनेश चन्द्र को सौंप कर कार्यवाही की मांग की।दिए गए मांग पत्र में प्रबंध समिति के तीन वर्षीय कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद भी प्रबंध समिति का कार्यरत होना, अवैधानिक ढंग से कालेज की बेशकीमती लगभग पांच बीघा जमीन स्थानांतरण कराना, प्रबंध समिति निरस्त हो जाने के बाद भी बैंक से प्रबंधक द्बारा पैसा निकालना, चुनाव में मृतकों का हस्ताक्षर बनाना व तत्कालीन मुंगराबादशाहपुर में तैनात एक एस आई द्धारा एफआईआर के विपरीत विवेचना करना आदि है। मुख्य रूप से सुनील यादव, राकेश मौर्य, धर्म राज पटेल, बाबूलाल पटेल, लालबहादुर पाल, बृजेश कुमार गुप्त आदि लोग मौजूद रहे।

About Author