Jaunpur news तहसीलदार की सामने फफक कर रों पड़ा फरियादी

Share

तहसीलदार की सामने फफक कर रों पड़ा फरियादी

लेखपाल द्वारा कानूनगो दफ्तर में की गयी अभद्रता

Jaunpur news केराकत। क्षेत्र की ग्राम मूर्तजाबाद निवासी सुनील कुमार माली की साथ मंगलवार को दोपहर एक बजे कानूनगो कार्यालय में लेखपाल रामेश्वर द्वारा किये गये दुर्व्यवहार और अभद्रता पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही। बेलगाम लेखपाल रामेश्वर के दुर्व्यवहार से आहत फ़रियादी सुनील कुमार माली तहसीलदार महेन्द्र बहादुर के समक्ष पेश होकर फफ़क़ फफक का रोकर अपनी फरियाद सुनायी।

गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व दबँग भूमाफियायों द्वारा अपनी जमीन पर हुये अबैध कब्जे को हटाने के लिये पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से फरियाद लगायी थी। मामले में लेखपाल रामेश्वर की आख्या पर तहसील प्रशासन ने दबँगो के अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। वही दो वर्ष बाद फिर उक्त दबँगो ने सुनील की जमीन कब्जा कर रहे है। जिसपर पीड़ित ने एक बार फिर उपजिलाधिकारी से फरियाद लगायी। मामले में लेखपाल रामेश्वर को आख्या देने का निर्देश मिला। वही इस बार लेखपाल स्पष्ट आख्या देने से कतरा रहा थे। जब सुनील ने स्पष्ट आख्या देने की बात कही तो लेखपाल आग बबूला हो गये। और अभद्रता करते हुये सुनील की आख्या फाड़ दिया और पीड़ित का भारी नुकसान करने की धमकी दे डाली। लेखपाल की धमकी से डरा सहमा सुनील अपने मामले में तहसीलदार महेन्द्र बहादुर के पास पहुँच फफक फफक कर रोने लगा और रों रों कर अपनी फरियाद सुनायी। जिसे गंभीरता से लेते हुये तहसीलदार महेंद्र बहादुर ने बन्द कमरे में कानूनगो हनुमंत तिवारी को जमकर लताड़ा। और पीड़ित के मामले का जल्द से जल्द पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।

पूर्व में भी लेखपाल का विवादित आचरण चर्चा का विषय बना रहा है, जहाँ एक गाँव में पैमाईश के दौरान प्रधान के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो चूका है।

About Author