Jaunpur news तेज रफ्तार कार ने सड़क पर काम कर रही तीन महिलाओं को रौंदा दो की मौत एक घायल

Jaunpur news जौनपुर तेज रफ्तार कार हाईवे पर काम कर रहे 3 महिला मजदूर को रौंदा दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई और एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया । सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल भर्ती कराया। तेजरफ्तार कार वाराणसी की तरफ़ से आ रही थी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार घटना सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के ब्रिज के पास NHI 731 का मामला
मामले की जानकारी देते हुए घटनास्थल पर मौजूद मजदूर ने बताया कि हम लोग हाईवे की किनारे खाना बना रहे थे और काम भी कर रहे थे इसी दौरान बनारस की तरफ से तेज रफ्तार इनोवा कर ने खाना बना रही तीन महिलाओं को रौद दिया. मौके पर काम कर रही दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया वहीं वाहन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने दोनों को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं पुलिस वाहन को वहां से हटवा दिया है जिससे कि यातायात बाधित न हो