Jaunpur news साहब पांच साल से दिव्यांग बिटिया को गोद में लेकर काट रहा हूं चक्कर

Share


साहब! पांच साल से दिव्यांग बिटिया को गोद में लेकर काट रहा हूं चक्कर नहीं मिली कोई सुविधा
Jaunpur news बदलापुर। तहसील के सभागार शनिवार को डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान में राजस्व व पुलिस से संबंधित शिकायतों की अधिकता रही। जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को संपूर्ण समाधान में आई शिकायतों का त्वरित व गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण का निर्देश दिया।
क्षेत्र के डेहुड़ा गांव निवासी हरीराम ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि साहब मेरी 27 वर्षीया पुत्री उर्मिला बचपन से दिव्यांग है। पांच वर्षों से समाधान दिवस व अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर काट रहा हूं किंतु आज तक पेंशन, शौचालय, आवास व ट्राइसाइकिल जैसी किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिली। हालांकि डीएम ने संबंधित विभाग को तत्काल सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। पुरागंभीरशाह निवासी तुलसीराम मिश्र ने आरोप लगाया कि मेरी पुश्तैनी जमीन को 25 वर्षों से पड़ोसियों द्वारा कब्जा किया गया है। किंतु कोई हल निकल रहा है। इस अवसर पर एसडीएम योगिता सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार,सीओ प्रतिमा वर्मा,डा.अरविंद पांडेय, सीडीपीओ सुनीता रावत, एडीओ पंचायत रामअवध, प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे आदि उपस्थि रहे।

About Author