Jaunpur news एसपी के निर्देश पर दो नामजद सहित चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

Share

एसपी के निर्देश पर दो नामजद सहित चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
Jaunpur news बदलापुर। पुलिस अधीक्षक डा.कौस्तुभ के निर्देश पर कोतवाली पुलिस दो नामजद सहित चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। नरेंद्रपुर गांव निवासी हरिश्चंद्र तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि 7 फरवरी को मेरा छोटा भाई संजय रात दस बजे के करीब दवा लेने जा रहा था जहां आपसी रंजिश को लेकर गांव के तबरेज , डड़वा गांव निवासी सचिन यादव व दो अज्ञात ने पीछा करते हुए मेरे भाई को खालिसपुर गांव में मारपीटकर नहर के पानी में डूबो दिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सीओ प्रतिमा वर्मा को जांच हेतु निर्देशित किया। सीओ के निर्देश पर कोतवाली पुलिस दो अज्ञात सहित तबरेज व सचिन के खिलाफ शनिवार को हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

About Author