Jaunpur news तीर्थयात्रियों वाहन पलटी,एक की मौत 10 घायल

Share

ट्रक से बचने में अयोध्या से लौट रही तीर्थयात्रियों वाहन पलटी,एक की मौत 10 घायल
Jaunpur news यूपी के जलालपुर।क्षेत्र के कोडरी बाजार के सई नदी पूल के पास ट्रक से बचने में एक तीर्थयात्रियों की बोलेरो जीप पलट गयी।जिसमे एक 30 वर्षीय यात्री की मौके पर मौत हो गयी।उसमें सवार 10 अन्य तीर्थ यात्री घायल हो गए।घायलों में तीन की चोट काफी गम्भीर बतायी जा रही है।
छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर पुर कोरिया निवासी एक दर्ज लोग महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज आये थे।महाकुम्भ स्नान के बाद वे लोग अयोध्या धाम गए।वहां से शनिवार की शाम को वाराणसी काशीविश्वनाथ जी का दर्शन करने जा रहे थे।रात को जब उनकी बोलेरो जीप कोडरी बाजार के सई नदी पूल के पास पहुंची थी तभी आगे आगे जा रही ट्रक से बचने के लिए बोलेरो चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया।जिससे उनकी बोलेरो पलट गयी।बोलेरो पलटते ही चीख पुकार मच गयी।घटना की जानकारी गश्त कर रहे थानाप्रभारी घनानंद त्रिपाठी को लगी।वे मय फोर्स मौके पर पहुंच गये।मौके पर प्रदीप कुमार सिंह 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय उदित नारायण सिंह की मौत हो गयी थी।पुलिस ने अन्य दस घायलों को ट्रामा सेंटर सिरकोनी भिजवाया।दस घायलों में शकुंतला देवी 45 वर्ष,रामदुलार 57 वर्ष,शिवशंकर साहू 43 वर्ष की गम्भीर चोट को देखते हुए चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।बाकी का उपचार चल रहा है।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

About Author