Jaunpur news दबंगों ने पहले रोड पर किया कब्जा फिर आने जाने वालों से गाली गलौज

दबंगों ने पहले रोड पर किया कब्जा फिर आने जाने वालों से गाली गलौज एवं मार-पीट
पीड़ित ने एसडीएम के साथ ही थानाध्यक्ष से लगाई गुहार
Jaunpur news मुंगराबादशाहपुर।नगर के कमालपुर मोहल्ले में कतिपय दबंगों द्वारा रास्ते पर कब्जा कर आवागमन में अवरोध उत्पन्न किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस सम्बन्ध में पीड़ितों ने एसडीएम मछली शहर के साथ ही थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।इस सम्बन्ध में मुंगराबादशाहपुर नगर के कमालपुर मोहल्ला निवासी मनोरमा देवी पत्नी भरत लाल ने एसडीएम मछली शहर को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके खेत पर जाने हेतु चकमार्ग संख्या 339 पर गांव के ही कतिपय दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है तथा दबंगई दिखाते हुए आने जाने वालों के साथ आये दिन गाली गलौज करते हुए अमादा फौजदारी हो जाता है। जिससे आवागमन बाधित हो गया है। पीड़िता ने बाधित किए गए चकमार्ग संख्या 339 को चालू कराने की मांग की है। इसी क्रम में उक्त मोहल्ला निवासी मनोज कुमार गौड़ ने थानाध्यक्ष को दी गई तहरीर में बताया है कि उसके मोहल्ले के ही बजरंग बली व श्याम बली व चंद्र बली यादव पुत्र गण बैजनाथ यादव द्वारा रास्ते पर कब्जा कर लिया गया है तथा आने जाने वालों के साथ गाली-गलौच करते हुए मार-पीट करने लगता है। जिससे आवागमन बाधित हो गया है। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।