Jaunpur news नेशनल हाईवे पर टूरिस्ट बस ने वृद्ध को मारी टक्कर

Share

Jaunpur news जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की शाम एक टूरिस्ट वाहन की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राममूरत सरोज किसी कार्य से बाजार आए थे। सड़क पार करते समय वाराणसी से जौनपुर की ओर जा रहे एक टूरिस्ट वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल वृद्ध को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेहटी भेज दिया।

About Author