February 24, 2025

वरिष्ठ पत्रकार एवं ओमेगा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पंकज भूषण मिश्रा की माता का निधन

Share

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के छातीडीह गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं ओमेगा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पंकज भूषण मिश्रा की माता जी का शनिवार रात लगभग 11 बजे दुखद निधन हो गया। वह काफी समय से अस्वस्थ थीं और लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ।

उनके निधन की खबर से परिवार, गांव और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सामाजिक, शैक्षणिक और पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदनाएं प्रकट कीं।

रविवार सुबह लगभग चार बजे उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया, जहां अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में परिजन, शुभचिंतक और ग्रामीण एकत्रित है।माताजी का पार्थिव शरीर 12 बजे तक उनके निज निवास छातीडीह दर्शनार्थ रखा जाएगा,12 बजे छातीडीह से मणिकर्णिका घाट के लिए रवाना होगा।दाह संस्कार 3 बजे से 6 बजे शायं के बीच मणिकर्णिका घाट वाराणसी पर संम्पन्न होगा

About Author