December 11, 2025

नवजात शिशु का कुत्तों ने नोच डाला हाथ

Share

जौनपुर। जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के शेखज्यादा मोहल्ले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। सरकारी अस्पताल के बगल में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के पीछे झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शव को कुत्तों ने नोच डाला था, जिससे नवजात के दोनों हाथ को कुत्ते खा गए।
आशंका जताई जा रही है कि किसी ने नवजात को जन्म के तुरंत बाद यहां फेंक दिया होगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि शिशु मृत पैदा हुआ था या जन्म के बाद उसकी मौत हुई।
इस अमानवीय घटना से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि किसी को बच्चा नहीं चाहिए था तो उसे सुरक्षित किसी आश्रय गृह या अस्पताल में सौंपा जा सकता था, लेकिन इस तरह झाड़ियों में फेंकना न सिर्फ अमानवीय है बल्कि समाज के लिए भी शर्मनाक है।

About Author