December 24, 2024

Sp को BJP ने यूं दी थी पटखनी…

Share

Sp को BJP ने यूं दी थी पटखनी…

जौनपुर- पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में विधानसभा केराकत में कमल खिलने के पीछे शतरंज की वो बिसात है जिसकी बदौलत मोहरों का ऐसा उलटफेर हुआ कि अपनों ने ही अपने को मात दी जिसका नतीजा हुआ कि 15 हजार से अधिक वोटों से वहां कमल खिल गया और भाजपा प्रत्याशी दिनेश चौधरी विधायक बन गयें। दूसरे नंबर पर सपा के उम्मीदवार संजय सरोज रहें जिनको 68 हजार से ज्यादा वोट मिलने के बाद भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। उस समय समाजवादी पार्टी ने सपा के वर्तमान विधायक गुलाबचंद सरोज का टिकट काटकर संजय सरोज पर भरोसा जताया था परंतु वहां की जनता ने उन्हें नकार दिया। उस समय खूब चर्चा रही कि समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार का चयन सही न होने से कार्यकर्ता दो फड़ में बंट गए इसी का फायदा उठाकर बीजेपी के लोगों ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मोहरा बनाकर मोहरों का ऐसा उलटफेर किया कि अपनों ने ही अपने को मात दे दी।

About Author