January 23, 2026

JAUNPUR NEWS तेज रफ्तार कार व ट्रैक्टर में टक्कर,ट्राली पलटी

Share

तेज रफ्तार कार व ट्रैक्टर में टक्कर,ट्राली पलटी
JAUNPUR NEWS जफराबाद।लाइनबाजार के वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर क्षेत्र के शिवापर गांव के मोड़ पर तेज रफ्तार कार की ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी।जिसमे ट्रैक्टर में लगी ईंट लदी ट्राली पलट गई।घटना में कार सवार चार लोगों को मामूली चोट आयी।सभी बाल बाल बच गए।
बताया जाता है कि गुजरात के चार लोग कार से महाकुंभ से स्नान करने के बाद वाराणसी काशीविश्वनाथ का दर्शन पूजन किये।उसके बाद सभी अयोध्या जा रहे थे।ऊक्त स्थान पर अचानक ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्राली व ईंट को हटवाया।तब रास्ता सुचारू रूप से चालू हुआ।

About Author