January 23, 2026

Jaunpur news हवाई हमले जैसी आपात स्थिति का सिमुलेशन, शहरभर में 10 मिनट का ब्लैक आउट सफल

Share


जौनपुर में हवाई हमले जैसी आपात स्थिति का सिमुलेशन, शहरभर में 10 मिनट का ब्लैक आउट सफल
जौनपुर। सिविल डिफेंस की ओर से शुक्रवार शाम 6:00 से 6:10 बजे तक पुलिस लाइन मैदान में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। शहर के कलेक्ट्रेट क्षेत्र, पुलिस लाइन और आस-पास के इलाकों में निर्धारित समय पर पूर्ण प्रकाश प्रतिबंध लागू रहा।
अभ्यास का उद्देश्य हवाई हमले जैसी स्थिति में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, सड़कों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। इस दौरान पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रखकर बचाव प्रक्रियाओं का प्रदर्शन किया गया। मॉक ड्रिल का संचालन सिविल डिफेंस कोर, जौनपुर की टीम ने किया।
लाइटें बंद रखने की पूर्व अपील हुई सफल
प्रशासन ने पहले ही सभी प्रतिष्ठानों, कार्यालयों और आम नागरिकों से निर्धारित समय में अपने घरों व दुकानों की लाइटें बंद रखने की अपील की थी। लोगों को निर्देश दिया गया था कि बाहर माचिस, टॉर्च या मोबाइल फ्लैश का उपयोग न करें तथा यदि कहीं से प्रकाश बाहर आ रहा हो तो उसे ढक दिया जाए।
नागरिकों ने मॉक ड्रिल में सहयोग करते हुए नियमों का पालन किया और अभ्यास को सफल बनाया।
जिलाधिकारी ने पराक्रम दिवस पर मॉक ड्रिल को बताया महत्वपूर्ण
मॉक ड्रिल में शामिल हुए जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित पराक्रम दिवस पर यह अभ्यास विशेष महत्व रखता है।
उन्होंने कहा, “आपातकालीन परिस्थितियों में किस प्रकार तैयारी रखनी है और किस प्रकार समन्वय के साथ कार्य करना है, यह मॉक ड्रिल हमें सिखाती है। भूतपूर्व सैनिकों की सहभागिता इस अभ्यास को और प्रभावी बनाती है, उनका अनुभव नागरिक सुरक्षा के लिए बहुमूल्य है।”
सिविल डिफेंस वार्डन ने बताया—सभी विभागों को पूर्व निर्देश जारी थे
नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन डॉ. मनोज वत्स ने बताया कि सायं 6 बजे मॉक ड्रिल शुरू की गई और इसके लिए सभी विभागों और स्वयंसेवकों को पहले ही दिशा-निर्देश दे दिए गए थे।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
मॉक ड्रिल में शामिल प्रमुख अधिकारी—
मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया
एडीएम वित्त एवं राजस्व परमानंद झा
सिटी मजिस्ट्रेट/उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा इंद्र नंदन सिंह
सीओ सिटी आईपीएस गोल्डी गुप्ता
सीओ सदर देवेश सिंह
चीफ वार्डन डॉ. मनोज वत्स
मेजर भूपिंदर सिंह
सूचनाधिकारी मनोकामना राय
विनीत सेठ, विजय प्रताप सिंह, आरआई दीन दयाल दीक्षित
विद्युत, स्वास्थ्य, परिवहन, अग्निशमन विभाग के प्रतिनिधि
आपदा मित्र एवं सिविल डिफेंस स्वयंसेवक
सभी विभागों की समन्वित भूमिका से मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

About Author