January 23, 2026

Jaunpur news कोडिन युक्त औषधि की अवैध बिक्री करने वालों पर चला शासन का हंटर

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

कोडिन युक्त औषधि की अवैध बिक्री करने वालों पर चला शासन का हंटर

18 मेडिकल फर्मों का लाइसेंस किया गया निरस्त,
दो अन्य से मांगा गया अंतिम स्पष्टीकरण

जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय की ताबड़तोड़ कार्रवाई से जबरदस्त

जौनपुर। मेडिकल फर्मों के लाइसेंस का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग कर कोडिन युक्त औषधि की अवैध बिक्री करने वालों पर प्रदेश शासन का जबरदस्त हंटर चल गया ।
जौनपुर के जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय की विशेष रिपोर्ट पर प्रदेश शासन ने शुक्रवार को जनपद के सभी 18 नामी गिरामी बड़े मेडिकल फर्म का लाइसेंस निरस्त कर दिया। जबकि दो अन्य मेडिकल फर्मों के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई के लिए उनसे अंतिम स्पष्टीकरण मांगा गया है।
प्रदेश के सहायक आयुक्त (औषधि) वाराणासी मण्डल वाराणासी द्वारा जिले में कोडिंन युक्त कफ सीरप की अवैध तस्करी को संज्ञान में लेते हुए 18 मेंडिकल फर्मों के लाईसेंस निरस्त कर दिए हैं। जबकि दो अन्य फर्मों का लाइसेंस अभी सिर्फ निलंबन किया गया है।
दरअसल जिला औषधि निरीक्षक रजत कुंमार पाण्डेय द्वारा न्यू फेंसेडिल कफ सिरप एवं एस्कफ़ कफ सीरप की अवैध बिक्री को देखते हुए कोतवाली थाने में तहरीर देकर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी थी। जिसमें सहायक आयुक्त (औषधि) वाराणासी मण्डल वाराणासी द्वारा जौनपुर द्वारा संज्ञान में लेते हुए 18 मैडिकल फर्मों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं, जबकि दो फर्मों की लाइसेंस को निलंबन किया गया है।
इस संबंध में जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि लाइसेंस निरस्त होने वाले फर्म में पूर्वांचल एसोसिएट्स , ⁠गुप्ता ट्रेडिंग, ⁠शौकुष्य फार्मा, ⁠न्यू मिलन सुपर फ़ार्मा, मिलन मेडिकल हॉल
, ⁠चित्रांशी ब्रदर्स, ⁠नितेश मेडिकल एजेंसी, ⁠ए के फार्मा
, शिवम् मेडिकल एजेंसी , ⁠आकाश मेडिकल एजेंसी,
⁠मनीष मेडिकल एजेंसी, हर्ष मेडिकल एजेंसी, ⁠निगम मेडिकल एजेंसी, ⁠एस एन मेडिकल एजेंसी, ⁠श्री मेडिकल एजेंसी, श्री केदार मेडिकल एजेंसी, स्टार एंटरप्राइज़, बद्रीनाथ फार्मेसी एंड सर्जिकल शामिल है।

बाक्स

इनसे मांगा गया है अंतिम स्पष्टीकरण
जौनपुर। 18 मेडिकल फर्मों का लाइसेंस निरस्त किए जाने के बाद जिन दो अन्य मेडिकल फर्मों से अंतिम स्पष्टीकरण मांगा गया है उनमें मिलन मेडिकल एजेंसी और मिलन ड्रग सेंटर शामिल है। इस संबंध में जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने बताया कि
उक्त दो फार्म को 15 दिनों के लिए निलंबित कर पुनर्निर्देशित किया गया है कि साक्ष्य सहित सूचना कार्यालय में प्रस्तुत करें I उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

बॉक्स

औषधि निरीक्षक श्री पांडेय ने खुद किया रक्तदान
जौनपुर। जनपद के लोगों को रक्तदान के प्रति विशेष तौर पर प्रेरित करने के उद्देश्य और कैंसर व अन्य गंभीर रोगों में पीढ़ीत चल रहे मरीजों की विशेष मदद के लिए
जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय नें
शुक्रवार को खुद रक्तदान किया।
रक्तदान का यह कार्यक्रम जिला अस्पताल, अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय जौनपुर में संचालित रक्त केंद्र की जाँच की एवं जाँच के दौरान रक्तदान कर किया गया। यहां मौजूद विभिन्न स्वयंसेवी संस्था के लोगों से उन्होंने अपील किया कि रक्तदान करें I

About Author