JAUNPUR NEWS पत्नी को पीटने वाले पति व क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद करने पर दो गिरफ्तार

Share

पत्नी को पीटने वाले पति व क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद करने पर दो गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के नगर पंचायत कजगाव के नई बाजार वार्ड में पत्नी को पीटने वाले पति व सादात मसौडा वार्ड में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
नई बाजार वार्ड निवासी सौंफ हाशमी पुत्र डब्लू हाशमी शराब के नशे में अपनी पत्नी को मारपीट रहा था।पत्नी के लगातार मना करने पर भी वह नही माना।उसी समय परिवार के किसी सदस्य ने पुलिस को सूचना दे दिया।सूचना पाकर एस आई धनुषधारी पाण्डेय मय हमराही के मौके पर पहुंच गए।उन्होंने सैफ हाशमी को गिरफ्तार कर थाने ले आये।दूसरी घटना में सादात मसौडा वार्ड निवासी राजबहादुर पुत्र वीरेंद्र कुमार ने मुहल्ले में क्रिकेट खेल रहे एक बच्चे को खेलने से मना करने लगा।जब वह खेलने से नही माना तो राजबहादुर उसको गालियां देने लगा।जब उसके परिवार के लोगो ने मना तब वह मारपीट करने पर आमादा हो गया।तब परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

About Author