Jaunpur news जेसीआई जौनपुर चेतना द्वारा मनाया गया वसंत उत्सव
जेसीआई जौनपुर चेतना द्वारा मनाया गया वसंत उत्सव
जे.सी.आई. जौनपुर चेतना के तत्वाधान में शहर स्थिति नव दुर्गा मंदिर विसर्जन घाट पर वसंत उत्सव का आयोजन किया गया । संस्था अध्यक्ष जेएफएम सरला माहेश्वरी जी ने बताया इस वर्ष संस्था द्वारा मंदिर पर सरस्वती जी की पूजा अर्चना के साथ माँ गोमती के पावन तट पर सदस्यों के साथ नौका विहार का आयोजन किया गया।
संस्था सचिव वंशिका सिंह ने बताया कि जब ब्रह्मा जी ने देवी सरस्वती को प्रकट किया तो बसंत ऋतु का आगमन हुआ इसलिए बसंत पंचमी को देवि सरस्वती का प्राकटय दिवस के रूप में भी मनाया जाता हैं, कोषाध्यक्ष जेसी ज्ञानेश्वरी गुप्ता नें कहा बसन्त पंचमी का त्योहार ज्ञान ,विद्या और कला के महत्व को दर्शाता है साथ ही प्रसाद वितरित किया गया।
संस्था के पूर्व अध्यक्ष मेघना रस्तोगी , नीतू गुप्ता , चारू शर्मा , कल्पना केसरवानी , मधू गुप्ता , रीता कश्यप , अभिलाषा जी, सोनी जयसवाल, मीराअग्रहरि , ज्योती श्रीवास्तव सहित श्रेया, ममता कश्यप , ज्योति यादव, अनीता गुप्ता, चंदा, ज्योति शाह, मीनू, सारदा, इंदिरा, सोना, सुधा, सरिता, शिवानी, गायत्री, रेनू, आचल, संजू सेठ, संगीता सेठ, आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम संयोजक रोशनी केसरवानी, अनीता गुप्ता और ज्योति शाह रही
सचिव वंशिका सिंग नें बताया कि जोन से आए कार्यक्रम इन्फ़्लुएंसर मीट का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुहम्मद सहजील , मायरा सिंह को बुलाकर जेसीआई इंडिया को रील और वीडियो के माध्यम से प्रसारित करने का निर्देश दिया गया तथा उनको संस्था से जोड़कर जेसीआई इंडिया के सभी कार्यक्रमों को मीडिया और सोशल साइट्स से प्रमोट करने की दिशा में नया क़दम उठाया गया , तत्पश्चात सभी इन्फ़्लुएंसर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
