Jaunpur news युवा उद्यमिता में जौनपुर नंबर-1: यूपी दिवस पर सीएम करेंगे जिलाधिकारी को सम्मानित
युवा उद्यमिता में जौनपुर नंबर-1: यूपी दिवस पर सीएम करेंगे जिलाधिकारी को सम्मानित
जौनपुर। प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार युवा उद्यमियों को सशक्त बनाने में जुटी है। इसी क्रम में संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान जौनपुर में बड़ी कामयाबी का कारण बना है। पूरे प्रदेश में इस योजना का सबसे अधिक लाभ दिलाने वाला जिला जौनपुर बना है, जिसके लिए यूपी दिवस पर स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
प्रदेश में सबसे आगे जौनपुर—3,315 युवाओं को मिला लोन
वित्तीय वर्ष 2025-26 में जौनपुर को 2,500 युवाओं को लोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य मिला था, लेकिन जिले ने इस लक्ष्य को न सिर्फ पूरा किया, बल्कि 132.60 प्रतिशत उपलब्धि के साथ सभी जिलों को पीछे छोड़ दिया।
जिले में मिले 8,240 आवेदन में से 7,033 को बैंकों को अग्रसारित किया गया, जिनमें से 3,315 युवाओं को लोन वितरित कर दिया गया। यह उपलब्धि जौनपुर को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर ले आई।
प्रदेशभर में साढ़े तीन लाख से अधिक आवेदन
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवा वर्ग में बेहद लोकप्रिय हो चुका है। इस वित्तीय वर्ष में प्रदेशभर से 3,34,337 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 2,81,277 आवेदनों को बैंकों को भेजा जा चुका है।
अब तक प्रदेश के 1,03,353 युवाओं को लोन वितरित कर स्वरोजगार से जोड़ा जा चुका है।
जिलाधिकारी ने खास अभियान चलाकर दिलाया लाभ
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप जिले में विशेष कैंप और अभियान चलाकर अधिकतम युवाओं को लोन उपलब्ध कराया गया। बैंक अधिकारियों के साथ नियमित संवाद के माध्यम से प्रतीक्षित फाइलों को तेजी से निस्तारित कराया गया, जिसका परिणाम आज प्रदेश में पहला स्थान है।
