December 24, 2024

युवक ने पड़ोसी पर लगाया चाकू मारकर घायल करने का आरोप

Share

बक्शा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के खरौना गांव निवासी युवक ने शुक्रवार की शाम थाने पहुँच पड़ोसी युवक पर चाकू से हमलाकर घायल करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी। उक्त गांव निवासी अजय यादव अपने वृद्ध पिता शोभनाथ के साथ बक्शा थाने पहुँचे। अजय ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि पड़ोसी युवक बृजेश यादव जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज कर रहा था। मना किया गया तो चाकू से हमला कर दिया। जिससे हाथ में गम्भीर चोटें आई। वृद्ध शोभनाथ ने बताया कि इसके पहले भी कई बार आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की जा चुकी है। उक्त जमीन का बंटवारा हो चुका है उसके बाद भी विपक्षी विवाद पर उतारू रहतें है।

About Author