सुरुआरपट्टी गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर बालक की मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को किया आग के हवाले

Share

सिकरारा । क्षेत्र के सुरुआरपट्टी गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक साइकिल सवार बालक की मौके पर मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।सूचना पर कई थानों की पुलिस के साथ चुनाव ड्यूटी में आये अर्ध सैनिक बल के जवान पहुंच कर स्थिति को सम्हाला।
जानकारी के अनुसार सुरुआरपट्टी गांव के सुरजीत सिंह का पुत्र देवांश सिंह उर्फ देव (12)साईकल से गांव में ही अपने पुराने घर से नए घर की ओर जा रहा था। इसी बीच सरपत लदा ट्रैक्टर पीछे से ओवर टेक करते हुए साईकल सवार देवांश को धक्का मार दिया जिससे वह गिर पड़ा और ट्रैक्टर उसे रौंदता हुआ आगे निकल गया जिससे देवांश की मौके पर ही मौत हो गयी। चालक ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपत लदा ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाई गई लेकिन तब तक सब कुच्छ जल चुका था।सूचना पर एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ,सीओ सदर रणविजय सिंह ,सिकरारा थानाध्यक्ष संतोष राय,बक्शा थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह,सहित घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों को समझाकर बूख कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही मृतक किशोर की माँ आकांशा सिंह एकलौते पुत्र के वियोग में रो रो कर बेशुध हो गयी है ।बहन सिद्धी सिंह सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर भारी पुलिस फोर्स के साथ चुमाव ड्यूटी में आये अर्द्ध सैनिक बल तैनात कर दिया गया है ।

About Author