January 23, 2026

वसीरपुर घटना का आरोपी गिरफ्तार

Share

वसीरपुर घटना का आरोपी गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के जमैथा गांव के अखड़ो घाट के पास बुधवार को पुलिस ने वसीरपुर गांव के चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मुखबिर से मिली सूचना पर ट्रेनी आईपीएस सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव मय फोर्स ऊक्त घाट के पास पहुंच गए।वहां पर वसीरपुर गांव में हुए गोलीकांड का आरोपी शंभु पुत्र बड़ेलाल निषाद मौजूद था।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।ज्ञात हो ऊक्त गोलीकांड में वसीरपुर गांव के बीडीसी मनीष कुमार तथा सूरज कुमार को गोली लगी थी।इसके अलावा राजन को चाकू लगा था।तीन आरोपी पहले पकड़े जा चुके हैं।

About Author