Jaunpur news पान की खेती पर उद्यान विभाग से मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी
पान की खेती पर उद्यान विभाग से मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी से किसानों का होगा लाभ
जौनपुर – जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा द्वारा अवगत कराया गया कि शासन की ओर से किसानों के लिए कई प्रकार की फसलों की खेती पर अनुदान दिया जाता है, इसके लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित की जा रही है। जैसे राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार के अंतर्गत पान विकास योजना एवं गुणवक्तायुक्त पान उत्पादन को प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है।
जनपद जौनपुर में ब्लाक महाराजगंज, सुजानगंज, मछलीशहर, बक्सा, करंजाकला में बहुत ही तकनीकी विधि से कृषको द्वारा पान की खेती की जा रही है। जिला उद्यान अधिकारी डॉ0 सीमा सिंह राणा द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष उद्यान विभाग को 250 वर्ग मीटर का 7 पान बरेजा, 500 वर्ग मीटर का 7 पान बरेजा, 750 वर्ग मीटर का 5 पान बरेजा, 1000 वर्ग मीटर का 15 पान बरेजा एवं 1500 वर्ग मीटर का 2 पान बरेजा का लक्ष्य प्राप्त है। 250 वर्ग मीटर पान बरेजा पर रू0 12613, 500 वर्ग मीटर पान बरेजा पर रू0 25226, 750 वर्ग मीटर पान बरेजा पर रू0 37840, 1000 वर्ग मीटर पान बरेजा पर रू0 50453 एवं 1500 वर्ग मीटर पान बरेजा पर रू0 75680 का अनुदान देय है।
इच्छुक कृषक भाई जो पान की खेती करते हो जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं। कृषकों का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा।