Jaunpur news गैर इरादतन हत्या के वांछित 2 अभियुक्तो गिरफ्तार
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0052-1024x897.jpg)
जौनपुर।
थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के वांछित 02 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार।
यूपी के जौनपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, थाना लाइन बाजार जौनपुर के मार्गदर्शन में, उ0नि0 निखिलेश तिवारी द्वारा दिनांक-05.02.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-172/22 अंतर्गत धारा 304 भा0द0वि0 थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वांछित अभि0 1.राजेश निषाद पुत्र गुल्लू 2.रविन्द्र उर्फ पिन्टू निषाद पुत्र गुल्लू निवासीगण सरफराजपुर थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर को मुखबीर खास की सूचना पर धन्नेपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता-
- राजेश निषाद पुत्र गुल्लू निवासी सरफराजपुर थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
- रविन्द्र उर्फ पिन्टू निषाद पुत्र गुल्लू निवासी सरफराजपुर थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर। आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0स0-172/22 अंतर्गत धारा 304 भा0द0वि0 थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1.उ0नि निखिलेश तिवारी, प्रभारी चौकी चौकिया धाम थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
- हे0का0 सुजीत सिंह, का0 उपेन्द्र साहनी थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।