महावीर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री रामचरितमानस पाठ का भव्य आयोजन

Share

जौनपुर। पराऊगंज छातीडीह गांव में श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला जब महावीर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

ज्ञातव्य हो कि इस मंदिर के जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण की प्रेरणा गांव के ही पंडित जगमोहन मिश्र को मिली, जिन्होंने इस पुनीत कार्य का शुभारंभ किया। इस प्रयास में दशरथ मिश्र, राम सुमेर मिश्र, श्रीभूषण मिश्र, राघवेंद्र मिश्र, अशोक मिश्र और पंकज भूषण मिश्र जैसे वरिष्ठ जनों ने मार्गदर्शन दिया, जिससे युवा पीढ़ी को भी इस पवित्र कार्य में योगदान देने की प्रेरणा मिली।

यह मंदिर वर्षों से खंडहर और झाड़-झंकार में पड़ा हुआ था, लेकिन ग्रामवासियों के अथक प्रयास से इसका भव्य पुनर्निर्माण हुआ। इस पुनीत कार्य में शैलेंद्र सिंह, अभिषेक मिश्र, अविनाश मिश्र, दिनेश मिश्र, संतोष शुक्ल, बृजेश शुक्ल, कृष्ण कुमार मिश्र, नानक यादव, रवि यादव समेत कई युवाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मंदिर में नवनिर्मित हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर कुटीर संस्थान के प्रबंधक डॉ. अजयेंद्र कुमार दुबे ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ना चाहती है, और यह विरासत संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल है।”

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का संचालन पंडित आलोक दुबे, अतुल दुबे, अमित पांडे और अन्य आचार्यों द्वारा विधिवत रूप से किया गया। देव पूजन का कार्य पंडित संतोष मिश्र एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन देवी के माध्यम से संपन्न हुआ।

प्रतिमा को पूरे गांव और बाजार में भव्य शोभायात्रा के रूप में घुमाया गया, जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कैलाश सिंह, विजय यादव, विजय मिश्र, माया यादव, अमरनाथ यादव, सुभाष यादव, संजय सिंह, मुकेश अशोक यादव, राकेश सिंह, योगेश मिश्र, विद्याभूषण सिंह, निहाला सिंह, मेहीलाल सोनकर, शैलेंद्र गुप्त, छोटू और गुड्डू समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

मंदिर परिसर भक्तों से भरा रहा, और पूरे गांव में भक्ति एवं उल्लास का माहौल छा गया।

About Author