January 25, 2026

अब पानी की बोतल पर ‘जस्टिस इज ड्यू’ लगे स्टीकर के साथ प्रदर्शन

Share

अब पानी की बोतल पर ‘जस्टिस इज ड्यू’ लगे स्टीकर के साथ प्रदर्शन
जौनपुर- हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट
सोशल मीडिया पर पानी की छोटी बोतल पर ‘जस्टिस इज ड्यू’ के साथ अतुल सुभाष की फोटो वायरल हो रही है। जिसमें पानी की छोटी बोतल पर एक स्टीकर चिपका हुआ है जिस पर सुभाष का चित्र बना है। उसके नीचे ‘जस्टिस इज ड्यू’ लिखा है।उसके नीचे अंग्रेजी में लिखा है कि प्रत्येक सात मिनट पर एक आदमी आत्महत्या कर रहा है। यह भी लिखा है आदमियों के खिलाफ वैवाहिक कानून के दुरुपयोग पर रोक लगाई जानी चाहिए। बोतल की दूसरी तरफ औरा का स्टीकर चिपका है। सेव इंडिया फैमिली फाउंडेशन एनजीओ जिससे अतुल सुभाष जुड़ा हुआ था, उसी से जुड़े लोगों ने मुंबई में विशेष रूप से इस तरह की पानी की कई बोतल बनवाया और बोतल के साथ वहां के लोगों ने प्रदर्शन किया।अब की एनजीओ अतुल के लिए लड़ाई लड़ी रह हैं।देश ही नहीं विदेशों में भी प्रदर्शन चल रहा है।

About Author