मदरसा में आयोजित किया गया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर निबंध प्रतियोगिता

अटल बिहारी वाजपेयी पर मदरसा में आयोजित किया गया निबंध प्रतियोगिता
मदरसा में आयोजित किया गया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर निबंध प्रतियोगिता
जौनपुर।मदरसा चश्मये हयात, रेहटी, त्रिलोचन बड़ागांव, में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई अटल बिहारी वाजपेयी के संपूर्ण जीवन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें मदरसा के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया और उनके जीवन के हर पहलू के बारे में निबंध के माध्यम से अपना पक्ष रखा | निबंध प्रतियोगिता के बाद मदरसा के छात्र-छात्राओं द्वारा उनके जीवनकाल के बारे में बताने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों एवं शिक्षकगण द्वारा बताया गया कि जन्मदिन सप्ताह उनके जीवन और उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए मनाया जा रहा है। वह एक महान राजनेता, कवि, और साहित्यकार थे जिन्होंने भारत की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। अपने समर्पण के बल पर उन्होंने भारतीय जनता का दिल जीता और वह तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने | राजनीतिक के अतिरिक्त वह एक प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार थे और उनकी कविताओं को बहुत पसंद किया गया। उन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए काम किया और देश के विभिन्न वर्गों के बीच सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा दिया | भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी कि भारत को परमाणु बम संपन्न देश बनाने हेतु सफल प्रयास किया | भारत के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों के फलस्वरुप 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम प्रणब मुखर्जी द्वारा इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया|मौके पर प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद, दिलशाद अहमद, शाहिद, अफजल, हयातुल्लाह,अबरार, मोहम्मद, शौकत, मोहम्मद जावेद,आजम, नसीम,अलीमुल्लाह , तौफीक,आदि लोग मौजूद रहे रिपोर्ट मोहम्मद जावेद