December 25, 2024

परिश्रम और स्थिरता से ही औद्योगिक जगत में पहचान : हाजी कमरुद्दीन

Share

परिश्रम और स्थिरता से ही औद्योगिक जगत में पहचान : हाजी कमरुद्दीन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध विभाग के बी.बी.ए. के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण के तहत छात्रों ने हापुड़ स्थित सर्वकोन सिस्टम्स लिमिटेड के उत्पादन इकाई एवं नोएडा स्थित कंपनी का कॉर्पोरेट कार्यालय का भ्रमण किया l

कंपनी अनेक प्रकार की बिजली की उपकरण उत्पादन करती है l इनमे औद्योगिक एवं घरेलु स्टाबिलीज़र, ट्रांसफार्मर, सोलर पैनल, यू.पी.एस आदि शामिल है l

कंपनी के प्रबंध निदेशक हाजी कमरुद्दीन ने छात्रों को कंपनी के उत्पाद को उत्कृष्ठ बनाने की कई महत्वपूर्ण जानकारी दी l कहा कि कड़ी परिश्रम एवं स्थिरता से ही औद्योगिक जगत में कम्पनियां अपनी पहचान कायम कर सकती है l उन्होंने छात्रों से आह्वान किया की कठिन परिस्थियों में भी अपने मेहनत और लगन से वे अपना कार्य कौशल का छाप छोड़ सकते है l उन्होंने प्रबंध छात्रों को कुशल उद्यामी बनने का भी सलाह दी l

इससे पहले हापुड़ स्थित कंपनी की उत्पादन इकाई में कंपनी के निदेशक (उत्पाद ), मोहम्मद सादिक़, ने बिजली के उपकरण के उत्पादन और सेवाओं के निर्माण में व्यावसायिक संगठन और प्रबंधन अवधारणाओं को लागू करने के बारे में विस्तार से बताया l
गुणवत्ता प्रमुख वैभव मिश्रा, ने उत्पादन का गुणवत्ता बढ़ाने में सम्पूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन,जस्ट इन टाइम,सूची प्रबंधन,कैजेन,बेंचमार्किंग आदि तकनीक का प्रासंगिकता पर विशेष प्रकाश डाला l उत्पादन प्रमुख जगमोहन तोमर ने उत्पादन एवं विप्पनन के अनेक प्रक्रिया पर जानकारी साझा किया l कंपनी के मानव संसाधन प्रबंधक खुशबू ज़ैदी एवं जन संपर्क अधिकारी अख़लाक़ ने छात्रों को ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी l

व्यवसाय प्रबंध विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मुराद अली ने कहा कि सिद्धांतिक शिक्षा को ऐसे इकाई की भ्रमण से प्रायोगिक ज्ञान को बढ़ावा मिलता हैँ l उन्होने प्रबंध निदेशक हाजी कमरुद्दीन को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ. विशाल कुमार सिंह, समरीन ताबसूम एवं बी.बी.ए के छात्र उपस्थित रहे l

About Author