September 20, 2024

औंस के बराबर सहायता देना एक पौंड के बराबर उपदेश देने की अपेक्षा अधिक अच्छा हैं.–पिंकू मौर्या

Share


जौनपुर – – अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्षा उर्वशी सिंह के निर्देशन मे पूर्वांचल प्रभारी पिंकू मौर्य ने आज ग्रामीण बस्तियों में जाकर सड़क के किनारे वसे हुए लोग और जरूरतमंद लोगों के बीच में खाद्य सामग्री मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया और लोगों को कोरोना के दूसरे लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन कराने और कोरोंना गाईड लाइन को पालन करने के लिए जागरूक भी किया, पिंकू मौर्या ने कहा कि ट्रस्ट की अध्यक्षा उर्वशी सिंह हमेशा समय समय पर जागरूकता अभियान और कपड़े और जरूरत की सामग्री का वितरण करती रहती है उनके निर्देशन मे ही आज इस कार्यक्रम को किया गया! और भविष्य मे और जो सहयोग और सहायता की जरूरत पड़ेगी उनकी ट्रस्ट हमेशा तैयार रहेगी . दुनियां के हर जरूरतमंद की सहायता करना संभव नही है, मगर जो आपके समक्ष है उसकी मदद कर सकते हैं! .इस संसार में जब कोई गिरी हालत में हो, तो उसकी एक औंस के बराबर सहायता देना एक पौंड के बराबर उपदेश देने की अपेक्षा अधिक अच्छा हैं.! पिंकू मौर्या ने कहा कि हमारा अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों के लिए हमेशा तैयार रहता है इसलिए जरूरत पड़ने पर वह हमसे संपर्क कर सकते हैं!

About Author