ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
बक्शा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के महिमापुरडीह के पास ट्रक की चपेट में आने से मंगलवार की शाम बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव को पीएम हेतु भेज दिया। बदलापुर थाना क्षेत्र के बेलावा लेदुका गांव निवासी डॉक्टर जेडी राव बक्शा थाना क्षेत्र के करतिहा गांव में प्रैक्टिस करतें है। दो पुत्रों में बड़ा 22 वर्षीय पुत्र स्वतंत्र राव करतिहा से बाइक लेकर बदलापुर जा रहें थे। स्वतंत्र अभी हाइवे पर स्थित घटनास्थल के समीप एक ढाबे के पास पहुँचे ही थे तभी पीछे से ओवरटेक कर रही ट्रक युवक को कुचलते हुए भाग निकली। सूचना पर दर्जनों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को थाने ले गई। परिजनों के थाने पहुँचने पर करुण क्रंदन से माहौल शोकाकुल हो गया।