December 23, 2024

केराकत विधायक का ग्रामीणो ने किया पुतला दहन का प्रयास पुलिस ने रुकवाया

Share

ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन

गौराबादशाहपुर जौनपुर थाना क्षेत्र के भुइली बाजार में मंगलवार की दोपहर ग्रामीणो ने केराकत विधायक दिनेश चौधरी का पुतला दहन करने का प्रयास किया जैसे ही इस बात की जानकारी गौराबादशाहपुर पुलिस को हुई तो काफी संख्या में गौराबादशाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणो से जलाए जाने वाले दिनेश चौधरी के पुतले को छीन लिया जिससे नाराज ग्रामीणो ने जम कर प्रदर्शन किया और जम कर विरोध में नारेबाजी की ग्रामीणो का आरोप है कि विधायक चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र से काफी रूबरू नही हुए और ना ही कोई विकास किया प्रदर्शन करने वालो में डॉ जयंत कुमार सिंह रायसाहब सिंह भरत लाल सेठ विनीत पांडेय वृजेश सिंह फेकू बिपिन सिंह मंटू गुड्डू सिंह प्रवेश प्रजापति मिठाई लाल सूरज सिंह आदि लोग मौजूद रहे

About Author