September 20, 2024

ईवीएम और वीवी पैट का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थि

Share

जौनपुर 18 जनवरी 2022 (सू0वि0)-विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान इस्तेमाल होने वाली ईवीएम और वीवी पैट का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पहला रैंडमाइजेशन एनआईसी में किया गया। बताया गया कि 364-बदलापुर में 477 बैलेट यूनिट, 477 कन्ट्रोल यूनिट एवं 517 वीवीपैट, 365-शाहगंज में 528 बैलेट यूनिट, 528 कन्ट्रोल यूनिट एवं 572 वीवीपैट, 366-जौनपुर में 578 बैलेट यूनिट, 578 कन्ट्रोल यूनिट, 626 वीवीपैट, 367 मल्हनी में 514 बैलेट यूनिट, 514 कन्ट्रोल यूनिट एवं 557 वीवीपैट, 368-मुंगराबादशाहपुर में 533 बैलेट यूनिट, 533 कन्ट्रोल यूनिट एवं 578 वीवीपैट, 369-मछलीशहर में 542 बैलेट यूनिट, 542 कन्ट्रोल यूनिट, 587 वीवीपैट, 370-मडियाहूं  458 बैलेट यूनिट, 458 कन्ट्रोल यूनिट एवं 496 वीवीपैट, 371-जफराबाद में 512 कन्ट्रोल यूनिट, 512 बैलेट यूनिट, 554 वीवीपैट, 372-केराकत में 586 बैलेट यूनिट, 586 कन्ट्रोल यूनिट एवं 635  वीवीपैट विभिन्न मदतान केन्द्रों पर प्रयोग में लाया जायेगा।    
        इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा और जिला सूचना विज्ञान आशीष मौर्य सहित अन्य उपस्थित रहे।

About Author