September 20, 2024

अरबों रुपए का काम लगा मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर यह जज सिंहअन्ना के रेलआंदोलन का कमाल है

Share

अरबों रुपए का काम लगा मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर यह जज सिंहअन्ना के रेलआंदोलन का कमाल है-जौनपुर जिले के मड़ियाहू रेलवे स्टेशन पर रेल विभाग द्वारा नया स्टेशन मास्टर कक्ष सहित कई बिल्डिंग, बाहरी बाउन्ड्री, पानी की टंकी बनाई जा रही है । मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर गोदान का सबसे अधिक टिकट बिकता है रेल टिकट बिक्री में टॉप स्टेशनों में एक मडियाहू रेलवे स्टेशन है मुंबई जाने वालों की तादाद मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक है और रेलवे की आय मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर जंघई के बाद दूसरे नंबर पर है क्षेत्र वासियों ने नया स्टेशन बिल्डिंग बनने से खुशी जाहिर की है रेलवे का विकास बहुत अच्छा हो रहा है लेकिन वही मड़ियाहूं की कुछ कमियां भी दिखाई पड़ रही है यात्री सुविधाएं थोड़ा कम है रेल मंत्री से मड़ियाहूं रेल यात्रियों एवं क्षेत्र वासियों की मांग है कि
1- रेलवे मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 2 नहीं बना है बनवाया जाए
2- सुहेलदेव एक्सप्रेस का ठहराव मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर किया जाए
3- हैंड पाइप , बिजली, सौर लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं है किया जाए
मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर आज जो भी विकास हो रहा है रेलयात्री एवं समस्त क्षेत्रवासी जज सिंह अन्ना के रेल आंदोलन का प्रताप मानते हैं

About Author