जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक संपन्न
जौनपुर 15 जनवरी 2022 (सू0वि0)- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में विकास खण्डवार समीक्षा की। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन टीमों का प्रदर्शन कम है उनके साथ समन्वय रखते हुए सक्रियता बढाये और प्रत्येक टीम लगभग 200 से अधिक लोगो को टीकाकरण कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण की डाटा फीडिंग आनलाइन पोर्टल पर शीघ्र करा ले और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 15 से 18 वर्ष के युवाओं का टीकारण अभियान चलाकर कराये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि पहला और दूसरा डोज शीघ्र लगवाते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करे। दूसरे डोज के 9 माह के पश्चात ही प्रिकाॅशनरी डोज ली जाय।
इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।