समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों का तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज में प्रशिक्षण
जौनपुर 14 जनवरी 2022 (सू0वि0)- विधान सभा निवार्चन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों का तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज में प्रशिक्षण कराया गया। मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार कुशवाहा द्वारा विधानसभा निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त सैद्धान्तिक एंव व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
वर्तमान में प्रयुक्त की जानी वाली एम-3 मॉडल की ई0वी0एम0 मशीन के संचालन सम्बन्धित समस्त जानकारियॉं प्रदान की गयीं। ई0वी0एम0 मशीन में प्रदर्शित होने वाले सभी प्रकार के एरर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश द्वारा इस निर्वाचन में पहली बार पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रयोग में लाये जाने वाले 05 प्रपत्रों की विस्तृत जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा समस्त जोनल एंव सेक्टर मजिस्ट्रेटों को स्वतऩ्त्र, निष्पक्ष एंव सुरक्षित मतदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी जोनल एंव सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सभी बारीकिंयों एंव जानकारियों को विधिवत् प्राप्त करते हुए ई0वी0एम0 मशीन के हैण्डस ऑन प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया गया जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की असहज स्थिति न हो।
जनपद मे कुल 32 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 261 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। आज प्रशिक्षण में कुल 09 जोनल मजिस्ट्रेट व 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रोष व्यक्त करते हुए अगली प्रशिक्षण तिथि में अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0) राजनीश राय, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, उपायुक्त श्रम-रोजगार भूपेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।