December 23, 2024

निहारिका ब्यूटी सैलून के प्रांगण में पतंग प्रतियोगिता और पंजाबी पहनावे का आयोजन।

Share

*
जौनपुर जिला के शाहगंज नगर में निहारिका ब्यूटी सैलून के प्रांगण में पतंग प्रतियोगिता और पंजाबी पहनावे का आयोजन किया गया ।
आप को बता दे कि निहारिका ब्यूटी सैलून के प्रांगण में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी व पंजाबी पहनावे का जोरदार कंपटीशन का आयोजन हुआ। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने भाग लिया। कंपटीशन बहुत ही अच्छा रहा सभी ने जोर-शोर से हिस्सा लिया और पंजाबी थीम पर भी लोग काफी उत्सुक थे कार्यक्रम की आयोजक खुश्बू जायसवाल का कहना है को इस तरह के प्रोग्राम हर वर्ष होने हम करते रहते हैं साथ सभी मकर संक्रांति की बधाई दी । उन्होंने आगे कहा कि बच्चियों के अंदर उत्साह था और वह पूरे जोर शोर से पतंगबाजी में एक दूसरे को पछाड़ रही थी यह सब देख कर अपने मन में भी एक उत्सुकता होती है कि हम जो कार्यक्रम को करा रहे हैं आज वो सफलतापूर्वक आगे बढ़ता जा रहा है और लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले रहे है । इसी क्रम में पतंगबाजी में प्रथम स्थान पर स्नेहा अग्रहरी व द्वितीय स्थान पर कविता और पंजाबी गेट अप में प्रथम स्थान पर दीप्सी अग्रहरि और द्वितीय स्थान पर तान्या जायसवाल रही । इस अवसर पर रूपम जयसवाल, शकुंतला जयसवाल ,तनु जयसवाल निहारिका जयसवाल,निवेदिता, राजवीर, रिंकी ,गुनगुन, पूजा रौनियार, कोमल, ऋषि राज, मीरारानी, कुहु, कीआरा, रूही,जतिन आदि लोग मौजूद रहे।का बेटी सैलून के प्रांगण में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी पंजाबी पहनावे का जोरदार कंपटीशन का आयोजन हुआ जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने भाग लिया। कंपटीशन बहुत ही अच्छा रहा सभी ने जोर-शोर से हिस्सा लिया और पंजाबी थीम पर भी लोग काफ उत्सुक थे उनका कहना था कि इस तरह के प्रोग्राम हर वर्ष होने चाहिए। निहारिका ब्यूटी पार्लर के डायरेक्टर खुशबू जायसवाल ने मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि कहा कि वह हर साल इस तरह के प्रोग्राम का आयोजन करती रहती हैं । बच्चियों के अंदर उत्साह था और वह पूरे जोर शोर से पतंगबाजी में एक दूसरे को पछाड़ रही थी यह सब देख कर अपने मन में भी एक उत्सुकता होती है कि हम जो कार्यक्रम को करा रहे हैं आज जो सफलतापूर्वक आगे बढ़ता जा रहा है और लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले रही है । इसी क्रम में पतंगबाजी में प्रथम स्थान पर स्नेहा अग्रहरी व द्वितीय स्थान पर कविता और पंजाबी गेट अप में प्रथम स्थान पर दीप्सी अग्रहरि और द्वितीय स्थान पर तान्या जायसवाल रही । इस अवसर पर रूपम जयसवाल, शकुंतला जायसवाल, तनु जायसवाल, निहारिका जायसवाल, निवेदिता जायसवाल, राजवीर, रिंकी, गुनगुन, पूजा रौनियार, कोमल, ऋषिराज जायसवाल, मीरारानी, कुहू, किआरा, रूही, जतिन, आदि मौजूद रहे ।
जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट

About Author