भाजपा ने प्रत्येक शक्ति केन्द्रों पर खिचड़ी सहभोज का किया आयोजन
भाजपा ने प्रत्येक शक्ति केन्द्रों पर खिचड़ी सहभोज का किया आयोजन
जौनपुर: सामाजिक एकता, समरसता, ओजस्विता एवं प्रगति के पर्व मकर संक्रांति पर “खिचड़ी सहभोज” के आयोजन से सामाजिक सद्भाव और समरसता में वृद्धि होती है और इस तरह का आयोजन समाज के सभी जाति धर्म पंथ और वर्ग के लोगों को एकजुट रखने में सहायक होती है, उपरोक्त बातें जौनपुर विधायक और राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने जौनपुर नगर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित “खिचड़ी सहभोज” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में यह त्योहार विभिन्न नामों से मनाया जाता है। सभी प्रांतों में इस त्योहार को मिल जुलकर माने की परंपरा रही है।
भारतीय जनता पार्टी जौनपुर जिला महामंत्री अमित श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के सभी दबे, कुचले, शोषित, अमीर, गरीब भाइयों के साथ भोजन कर ऊंच-नीच जात पात का भेदभाव खत्म करने का जो प्रयास भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर करते हैं वह समाज के अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय है।
जिला मंत्री उमाशंकर सिंह ने कलीचाबाद में सहभोज करते हुये कहा कि सहभोज करने से समाज मे अच्छा संदेश जाता है इससे समाज मे जो दूरियां बनी है उसको खत्म करने में सहायक होती है।
नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से भाजपा के कार्यकर्ता वर्ग, मत, पथ, संप्रदाय को जोड़कर संपन्न और सशक्त भारत का निर्माण करना चाहते हैं।
मण्डल अध्यक्ष परशुरामपुर जितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि खिचड़ी सहभोज के कार्यक्रम से सामाजिक एकता बलवती होती है।
मण्डल अध्यक्ष रामदयालगंज नरेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सहभोज कार्यक्रम आदि काल से चला आ रहा है जो हमारी समृद्ध परंपरा का द्योतक है।
पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष मनोज तिवारी और राजेश कन्नौजिया ने भी खिचड़ी सहभोज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साथ बैठने से, साथ भोजन करने से परस्पर प्रीति बढ़ती है और संगठन मजबूत होता है, विभिन्न स्थानों पर आयोजित खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम के आयोजन में कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का सख्ती से पालन किया गया।
खुटहन मण्डल के अध्यक्ष वंशबहादुर पाल ने कहा कि सामाजिक समरसता से देश की तरक्की है और भाजपा ने सामाज को सौहार्द के ताने बाने में पिरोने का जो बीड़ा उठाया है वह आने वाले दिनों में राष्ट्र की प्रगति का वाहक बनेगा।
सिकरारा मण्डल के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आते ही सबका साथ-सबका विकास का नारा दे दिया था। बीते पांच वर्षों में प्रधानमंत्री ने भेदभाव रहित कार्य कर जनता की उम्मीदों पर खरा उतर कर दिखा दिया है।
पवारा मण्डल के अध्यक्ष सुरेन्द्र विक्रम सिंह शनी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर सहभोज कार्यक्रम चलाया जा रहा है। और जिस प्रकार से संगठन और समाज के हर वर्ग के लोगों का साथ मिल रहा है उससे समरसता का संदेश गया है
भारतीय जनता पार्टी जौनपुर द्वारा आयोजित जिले के विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी सहभोज में रिक्शा चालक, ठेला चालक, श्रमिक बंधुओं व स्थानीय लोगों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर प्रमोद प्रजापति, सुरेश अष्ठाना, राधा रमण तिवारी, ब्रह्मेष शुक्ल, राजवीर सिंह, बसंत प्रजापति, जय विजय सोनकर, डॉ. कमलेश निषाद, अभिषेक श्रीवास्तव, सीमा तिवारी, शिव कमल मौर्य, माधुरी गुप्ता, सुनीत प्रकाश श्रीवास्तव, अतुल सिंह, प्रमोद सिंह, मनीष श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, अजय सेठ, निशा कांत द्विवेदी, सुधांशु विश्वकर्मा, घनश्याम चौहान, संदीप जायसवाल, बूथ अध्यक्ष दीपक साहू, विनोद गुप्ता, जटाशंकर त्रिपाठी, विनीत प्रकाश, रानू सिंह, राकेश सिंह, सरफराज खान, आदित्य मौर्य मण्डल मिडिया प्रभारी दिग्विजय सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।