December 23, 2024

तमन्चा 12 बोर व एक कारतूस 12 बोर के साथ एक अभियुक्त को थाना मछलीशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

तमन्चा 12 बोर व एक कारतूस 12 बोर के साथ एक अभियुक्त को थाना मछलीशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान व आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के शांति व्यवस्था के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री अवनीश कुमार राय कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री धनन्जय कुमार राय मय हमराही कर्मचारीगण के देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध वाहनों / व्यक्तियों के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हरिश्चन्द्र बनवासी उर्फ करिया पुत्र बुद्धू बनवासी निवासी दमोदरा थाना रामपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष को बहदग्राम मुजार नहर पुलिया के पास से दिनांक 13.01.2022 की शाम 19.45 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की जामा तलाशी से उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा 12 बोर मय एक अदद कारतूस 12 बोर बरामद किय़ा गया । जिसके सम्बन्ध में थाना मछलीशहर पर मु0अ0सं0 26/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम हरिश्चन्द्र उर्फ करिया उपरोक्त के पंजीकृत किया गया तथा बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. मो हरिश्चन्द्र बनवासी उर्फ करिया पुत्र बुद्धू बनवासी निवासी दमोदरा थाना रामपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष ।
    गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
  2. उ0नि0 श्री धनन्जय कुमार राय, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
  3. हे0का0 बृजनाथ यादव, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
  4. हे0का0 पारसनाथ यादव, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
  5. हे0का0 ओमप्रकाश यादव, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
  6. का0 भरत चौहान, थाना मछलीशहर जौनपुर ।

About Author