December 23, 2024

ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया

Share

बस में सवार जौनपुर के दो तथा सेहमलपुर के एक यात्री हुआ है घायल


जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गांव के पास एक रोडवेज बस का अचानक टायर फट हट जाने से बस अनियंत्रित हो गई किसी तरह बस चालक ने बस को काबू किया और बस को पलटने से बचा लिया। बस के अंदर बैठे तीन सवारी को चोटे आई हुई है सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में भर्ती कराया गया है।

जौनपुर डिपो की बस जौनपुर से सवारी लेकर वाराणसी की तरफ जा रही थी जैसे ही बस बीबनमऊ गांव के पास पहुंचा तभी तेज धमाका हुआ और बस अनियंत्रित हो गई। धमाके की आवाज सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। अनियंत्रित बस को किसी तरह बस चालक ने अपने काबू में कर लिया और बस को पलटने से बचा लिया जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस अनियंत्रित होने के कारण बस में बैठे तीन सवारियों को बस के अंदर लगे लोहे की रॉड से चोट लग गई। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य रेहटी लाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। घायलों का नाम शिवा, अमर, अभिषेक बताया जा रहा है दो यात्री जौनपुर सिटी के है तथा एक सेमलपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है।

About Author