जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह के द्वारा जनसुनवाई कक्ष में कोविड-19 के संबंध में पत्रकार वार्ता
जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह के द्वारा जनसुनवाई कक्ष में कोविड-19 के संबंध में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिला विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में एक्टिव केस की संख्या 144 है और अभी तक एक ही व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
उन्होंने बताया कि वृहद स्तर पर 552 टीमों के द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य कराया जा रहा है। जल्द ही जल्द शत – प्रतिशत वैक्सीनेशन करा लिया जाएगा।उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि जिसकी दूसरी डोज ड्यू है वे अनिवार्य रूप से दूसरी डोज लगवा ले। उन्होंने बताया कि फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर एवं 60 वर्ष से ऊपर से अधिक आयु वालों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है । जिला विकास अधिकारी ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि जिनकी ड्यूटी निर्वाचन में में लगनी है वे अनिवार्य रूप से कोविड-19 की दोनो डोज लगवा ले ।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।