December 23, 2024

सरायख्वाजा पुलिस ने दो शातिर चोरों को तमंचा कारतूस व चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार-

Share


थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
थाना सरायख्वाजा पुलिस ने दो शातिर चोरों को तमंचा कारतूस व चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार-
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर पर्वेक्षण में उ0नि0 श्री शिव प्रकाश वर्मा मय हमराह देखभाल क्षेत्र, तलाश वाँछित व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन मल्हनी तिराहे पर मौजूद थे कि एक मो0सा0 से तीन व्यक्ति खुटहन रोड की तरफ से आते हुये दिखायी दिये। चेकिंग के उद्देश्य से पुलिस टीम द्वारा उक्त मो0सा0 को रोकने का प्रयास किये तो वह पुलिस वालों को अचानक से देखकर वापस गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किये जिससे हड़बड़ी में गाड़ी सहित गिर गये, दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गये जिनका नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम बलवन्त बिन्द पुत्र वंशराज बिन्द निवासी कड़ैला थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर तथा दूसरे ने राहुल बिन्द पुत्र रामधारी बिन्द नि0 कड़ैला थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर बताया। जामा तलाशी से अभियुक्तगणों के पास से 01 देशी तमन्चा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर एवं चोरी की मोटर साईकिल नम्बर UP62 K4784 बरामद हुआ। गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण व आपराधिक इतिहास-
बलवन्त बिन्द पुत्र वंशराज बिन्द निवासी कड़ैला थाना सरायख्वाजा ,जौनपुर।

  1. मु0अ0सं0 20/2022 धारा 411/419/420/467/468 भा0द0वि0 थाना सरायख्वाजा,जौनपुर।
  2. मु0अ0सं0-21/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायख्वाजा , जौनपुर।
    राहुल बिन्द पुत्र रामधारी बिन्द निवासी कड़ैला थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
  3. मु0अ0सं0 20/2022 धारा 411/419/420/467/468 भा0द0वि0 थाना सरायख्वाजा,जौनपुर।
  • बरामदगी का विवरण*
    1.एक देशी तमन्चा .315 बोर मय.एक जिन्दा कारतूस .315 बोर।
    3.चोरी की मो0सा0 होन्डा ड्रीम नं0 UP 62 K 4784।
    गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
    1.उ0नि0 शिव प्रकाश वर्मा थाना सरायख्वाजा,जौनपुर।
    2.हे0का0 अनुज प्रताप सिंह थाना सरायख्वाजा,जौनपुर।
    3.हे0का0 रामाश्रय प्रजापति थाना सरायख्वाजा,जौनपुर।
    4.हे0का0 विनोद सिंह थाना सरायख्वाजा,जौनपुर।

About Author